AAP की जीत के साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम पर चर्चा शुरू हो चुकी है। वहीं शुरुआती दौड़ में कई नाम हैं। जहां पिछली बार मंत्री रहे मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, राजेंद्र पाल गौतम, इमरान हुसैन ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त दी है। जहां वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय, आतिशी व राघव चड्ढा भी विधान सभा पहुंचने में सफल रहे हैं। वहीं, सिख समुदाय से जरनैल सिंह लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं। इससे केजरीवाल को मंत्रियों के नाम तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

कांग्रेस पार्टी का पतन साल 2013 में शुरू हुआ था..
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का पतन साल 2013 में शुरू हुआ जब शीला जी मुख्यमंत्री थीं। आम आदमी पार्टी के उदय ने कांग्रेस के पूरे वोट बैंक को छीन लिया। हम इसे कभी वापस नहीं पा सके। यह वोट बैंक अब भी ‘आप’ के पास है। बता दें कि दिल्ली में 62 सीटों के साथ प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। इसके लिए 16 फरवरी को रामलीला मैदान में केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जहां दिल्ली चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फोन पर अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी है।

अरविंद केजरीवाल को दी जीत की बधाई
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- जो हनुमाना जी की शरण में जाता है मिलता है आशीर्वाद: जहां यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए एक बार फिर हनुमान जी को बीच में लाए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब ‘दिल्लीवासी’ बच्चे क्यों वंचित रहे।

Previous article12 फरवरी 2020
Next articleकेजरीवाल और आप को दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई : राहुल गांधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here