मदरलैंड संवाददाता, भितहा
बुधवार,भितहा प्रखंड अंतर्गत दुसरे क्वारंटीन सेंटर राजकीय कृत उच्च विद्यालय अजय नगर रेड़हा में 18 प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण, स्क्रीनिंग कर सभी को क्वारंटाइन किया गया तथा सभी प्रवासियों के बीच डिग्निटी किट का वितरण किया गया। इस डिग्निटी में बाल्टी,मग, थाली, तौलिया, तेल,साबुन,टुथ ब्रश, टुथ पेस्ट इत्यादि जैसे दैनिक उपयोग की लगभग उन्नीस बस्तुओं का वितरण किया गया। भितहा पीएचसी के चिकित्सक डॉ शमसाद अख्तर सिद्दीकी,डॉ सचिदानंद प्रभाकर, एएनएम ममता कुमारी की टीम के द्वारा सभी प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके दौरान डॉक्टर सिद्दीकी एवं सच्चिदानंद कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य की जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया।इससे पहले प्रखंड मुख्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेन्टर में रह रहे सभी 72 प्रवासियों के बीच डिग्निटी किट का वितरण अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार के द्वारा किया जा चुका है।
बुधवार को हुए डिग्निटी किट के वितरण क्रम में आवासन कोषांग के नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, फूडिंग कोषांग पदाधिकारी मुकेश कुमार यादव, राजस्व पदाधिकारी जगदीश राम आदि का कार्य सराहनीय रहा।