दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर किया जाएगा लॉन्च

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली मोटोरोला कंपनी ने मोटोरोला ई7 पॉवर फोन की लॉन्च डेट को एक ट्वीट करके कन्फर्म किया। यह स्मार्टफोन भारत में 19 फरवरी को लॉन्च होगा। फोन को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला का यह लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन होगा। ट्वीट में कंपनी ने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें इस फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी दी गई है। फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने ट्वीट में कन्फर्म कर दिया है कि फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

कंपनी मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर ऑफर

प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर ऑफर कर सकती है। गीकबेंच लिस्टिंग में मोटो के इस फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 153 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 865 अंक मिल मिले थे। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार मोटो का यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेगा। वहीं, बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। फटॉग्रफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के अलावा एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। फोन में मिलने वाले कैमरा का स्पेसिफिकेशन्स के बारे में मोटोरोला की तरफ से कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है।मोटोरोला के इस फोन में सिक्यॉरिटी के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

#Savegajraj

Previous articleपोको एक्स3 प्रो के वर्जन पर काम जारी
Next articleकोविड-19 वैक्सीन कूटनीति पर ड्रैगन का ध्यान ज्यादा, चीन अपने घर पर नहीं दे रहा ध्यान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here