कुमार गौरव, पूर्णिया

 

20 साल बाद ही सही आखिरकार शहर की दो मुख्य सड़कों के निर्माण कार्य का रास्ता साफ हाे गया है। 03 जुलाई को दोनों सड़कों का टेंडर फाइनल कर दिया गया और कयास लगाए जा रहे हैं कि एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य की शुरूआत कर दी जाएगी।

सविता देवी, मेयर, नगर निगम पूर्णिया

बता दें कि आरकेके कॉलेज से मधुबनी दुर्गा स्थान तक वार्ड पार्षद रंजना सहाय की अनुशंसा पर 1 करोड़ 25 लाख 77 हजार 900 रूपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है। वहीं जनता चौक वाया शीतला मंदिर से थाना चौक तक 02 करोड़ 08 लाख 48 हजार 300 रूपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य को हरी झंडी दिखा दी गई है। बता दें कि इसके अंतर्गत 3 वार्ड 16, 17 व 18 के लोगों को सड़क की सहुलियत मिलेगी। इस सड़क का निर्माण पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षद संतोष यादव एवं वार्ड पार्षद सुशील सिंह की अनुशंसा पर किया जा रहा है और दोनों सड़कें 20 साल बाद बन रही हैं।

एक सप्ताह के अंदर शुरू होगा निर्माण कार्य :

03 जुलाई को टेंडर फाइनल हुआ है और एक सप्ताह के अंदर दोनों सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
: सविता देवी, मेयर, नगर निगम पूर्णिया।

Previous articleपोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार बने बिहार के आइकॉन, जिले के डाक कर्मियों में हर्ष का माहौल
Next articleकला भवन परिसर में पौधरोपण कर मनाया लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान का जन्मदिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here