फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। FATF दुनियाभर में आतंकियों की फंडिंग पर निगरानी करता है। इसका मुख्यालय पेरिस में है। FATF ने पाकिस्तान को फरवरी 2020 तक अपनी ग्रे लिस्ट में डालने का फैसला लिया है। शुक्रवार दोपहर तक इसकी आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है।

पाकिस्तान 2020 तक FATF की ग्रे लिस्ट में रहेगा..
FATF ने मंगलवार को पाकिस्तान को फरवरी 2020 तक अपनी ग्रे लिस्ट में रखने का फैसला लिया है। एफएटीएफ ने यह फैसला पाकिस्तान के आतंकियों की फंडिंग और कालेधन का इस्तेमाल करने पर लिया है। पाकिस्तान पर गंभीर आरोप है कि वह आतंकियों को संरक्षण देने के साथ आतंकवाद को बढ़ावा देता है। पाकिस्तान के मुख्य अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि FATF की बैठक में पाकिस्तान के कार्यकलाप के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकियों की फंडिंग को नियंत्रित करने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की गई। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान को अगले चार माह में दोनों मापदंडों पर और कड़े कदम उठाने होंगे।

FATF अपने फैसले का औपचारिक ऐलान आज करेगा…
डॉन के अलावा पाकिस्तान के अन्य प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि FATF ने ब्लैक लिस्टिंग के फैसले को मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए असंतोषजनक कदम के साथ जोड़ा है। FATF अपने फैसले का औपचारिक ऐलान शुक्रवार दोपहर 12:00 पर करेगा।

Previous articleप्रो कबड्डी लीग : सेमीफाइनल मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने यू मुम्बा को हराया
Next articleहरियाणा में आज सियासी घमासान, मोदी और सोनिया करेंगे चुनावी प्रचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here