नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी एमजी अपनी बेस्टसेलिंग कार की सेल मेनटेन रखने के लिए इसका मिल लाइफ अपडेट ला रही है। कंपनी जनवरी 2021 में कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। कंपनी अपने फेसलिफ्ट मॉडल में नए ग्रिल का इस्तेमाल करेगी। यह नया ग्रिल साउथ अमेरिकन बाजार में सेल की जाने वाली हेक्टर से मिलता जुलता होगा। इस कार में कंपनी 18 इंच अलॉय वील्ज का इस्तेमाल भी करेगी जिससे कार की विजुअल अपील बेहतर होगी।
मौजूदा मॉडल 17 इंच वील के साथ आता है।हेक्टर फेसलिफ्ट को कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल, 2.0 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आ सकती है। पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन के लिए 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल 6 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी आएगा। हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143एचपी का पावर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170एचपी का पावर और 350एनएम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।
पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48वी माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। हाइब्रिड वेरियंट में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। मालूम हो ‎कि कंपनी ने अपनी एसयूवी एमजी हेक्टर के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। कंपनी इस पॉप्युलर कार को अपडेट करेगी। इस अपडेट के जरिए इस एसयूवी में कुछ नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। भारत में यह कार साल 2019 में लॉन्च की गई थी। इस कार को भारत में काफी पसंद किया गया है।

Previous article इलेक्ट्रिक स्कूटर ईव एट्रियो और अहावा लांच -लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त
Next article ह्यूंदै आई 20 की अस्टा ट्रिम ने मचाया धमाल – कार की 85 फीसदी से ज्यादा सेल, ताबड़तोड़ बुकिंग जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here