पिछले कुछ दिनों से लगातार साइबर हमले की खबरें आ रही हैं। कोरोना वायरस महामारी के बाद साइबर अटैक के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत उन 6 देशों में शामिल है जहां 21 जून यानी कल एक बड़ा साइबर हमला हो सकता है। उत्तर कोरिया के हैकर्स कोरोना वायरस थीम को हथियार बनाकर फिशिंग कैंपन कर सकते हैं।

ZDNet की शुक्रवार को पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार, Lazarus Group द्वारा एक बड़ा साइबर अटैक किए जाने की आशंका है। इस अटैक में 50 लाख से अधिक लोग और कंपनियां टारगेट पर हैं। इनमें छोटे और बड़े कारोबार शामिल हैं। भारत, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन में यह अटैक हो सकता है। सिंगापुर में हेडक्वॉर्टर वाली साइबरसिक्यॉरिटी कंपनी Cyfirma के अनुसार, ‘नॉर्थ कोरियाई हैकर ग्रुप इस अटैक के माध्यम से पैसा बटोरना चाहता है। इस हमले में टारगेटेड ईमेल यूजर्स से कुछ फ्रॉड वेबासाइट पर जाने के लिए कहा जाएगा जहां उन्हें अपनी प्राइवेट और वित्तीय जानकारी का खुलासा करने के लिए फंसाया जाएगा।’

Lazarus हैकर्स का दावा है कि उनके पास जापान में 11 लाख उपभोक्ता, भारत में 20 लाख और ब्रिटेन में 1,80,000 कंपनियों की ईमेल डीटेल्स हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अटैक में सिंगापुर के 8 हजार संस्थान टारगेट पर हैं जबकि बात करें बिजनस कॉन्टैक्ट्स की तो एक ईमेल टेंपलेट में सिंगापुर बिजनस फेडरेशन (SBF) के सदस्यों का उल्लेख किया गया था।

Previous articleबहुजन समाज पार्टी के नेता नरेंद्र सेंगर की गोली मारकर हत्या
Next articleपूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को मिली यह जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here