मदरलैंड संवाददाता, छपरा

छपरा : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के  द्वारा सारण जिला के सभी सीडीपीओ को निदेश दिया गया है कि  आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय का भुगतान 24 घण्टे के अंदर नियमानुसार करना सुनिश्चित करें ।जिलाधिकारी ने कहा है कि यह शिकायत मिली है कि  सेविका और सहायिका का मानदेय भुगतान अनियमित रूप से किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के द्वारा निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के किराए का भुगतान भी 24 घण्टे के अंदर नियमानुसार करने का निदेश दिया गया है।जिलाधिकारी ने कहा है कि काफी दिनों से किराये का भुगतान लम्बित है।।
           जिलाधिकारी के द्वारा इन दोनों मामलों को गम्भीरता से लिया गया है और निदेश दिया गया है कि भुगतान सम्बन्धी कृत कार्यवाई का प्रतिवेदन डीपीओ कार्यालय को उपलब्ध कराई जाय।डीपीओ को समेकित प्रतिवेदन बना कर जिलाधिकारी को अवगत करने का निदेश दिया गया है।।
         जिलाधिकारी ने कहा है कि शिथिलता बरतने वाले अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाई करते हुए उनके निलम्बन की अनुशंसा विभाग को भेजी जाएगी।

Click & Subscribe

Previous articleमशरक में पहुंची बिहार गोरखा पुलिस ने सड़कों पर किया फ्लैग मार्च
Next articleकालाजार प्रभावित इलाकों में चलेगा अभियान, घर-घर जाकर होगा छिड़काव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here