बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान फेडरेशन वेस्टर्न इंडियन सिने इंप्लाइज के साथ जुड़े 25 हजार दैनिक भत्ता पर काम करने वाले कर्मचारियों की मदद करेंगे। कोरोना वायरस की वजह से फ़िल्म इंडस्ट्री में शूटिंग बंद है। फ़िल्में रिलीज़ नहीं हो रही हैं। देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। इसका सीधा असर डेली वेज वर्कर्स की लाइफ पर पड़ रहा है। उनके लिए रोजी-रोटी का संकट आ गया है।

सलमान ख़ान उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। वह फेडरेशन वेस्टर्न इंडियन सिने इंप्लाइज के साथ जुड़े 25 हजार दैनिक भत्ता पर काम करने वाले कर्मचारियों की मदद करेंगे। फेडरेशन के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “जब हम सलमान ख़ान के पास पहुंचे, तो उन्होंने हमसे सबसे अधिक प्रभावित आर्टिस्टों की संख्या मांगी। एसोसिएशन ने बताया कि ऐसे आर्टिस्ट की संख्या करीब 25 हजार है। उन्होंने इनकी मदद करने का निर्णय लिया है। हम शाम तक लिस्ट उनको भेज देंगे।”

Previous articleकोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटिश प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश, समाज की सराहना की
Next articleधारचूला में फंसे 500 नेपाली मजदूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here