मदरलैंड संवाददाता, बड़हरिया।(सीवान)

 3 दिनों में 27 लोग पहुंचे बड़हरिया
बड़हरिया।(सीवान) ।प्रखंड में बाहर से आनेवाले कुल मजदूरों की संख्या तीन दिनों में 27 हो गयी है।इन सभी को डॉक्टरों द्वारा स्क्रीनिंग के बाद जी एम उच्च विद्यालय में बने क्वारंटाईन सेंटर में रखा गया है।बीडीओ अशोक कुमार ने इस संबंध में बताया कि सेंटर में ढाई सौ व्यक्तियों के रहने खाने की सभी व्यवस्थाएं की गई है।सभी आनेवाले व्यक्तियों को मास्क, सेनेटाइजर,ग्लव्स के अलावा व्यक्तिगत रूप से उपयोग के लिए एक  थाली,कटोरी तथा एक गिलास दिया जा रहा है। अवधि पूर्ण कर लेने के बाद इसे वे अपने साथ भी ले जा सकते है।आनेवाले पुरुष मजदूर को लुंगी , गंजी ,गमछा ,महिला को साड़ी, साया ,ब्लाउज तथा बच्चों बच्चियों को शर्ट, पैंट या फ्रॉक,पैंट भी दिया जा रहा है।सेंटर की साफ सफाई के साथ व्यक्तिगत साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इसके लिए सभी आवासितों को साबुन, शैम्पू तेल,कंघी, ब्रश एवं टूथपेस्ट भी दिया जा रहा है। सेंटर प्रभारी बीएओ रवि शुक्ला ने बताया कि दूसरे प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों का आना जारी है।अभी वैसे मजदूर आ रहे है जो व्यक्तिगत रूप से पैदल या किसी अवैधानिक तरीको से यात्रा कर प्रखंड क्षेत्र में पहुच रहे है।लेकिन एक दो दिनों में उन मजदूरों का भी आना शुरू हो जाएगा जो सरकार द्वारा ट्रैन से लाये जा रहे है।सुरक्षा के लिए सेंटर पर तीन पालियों में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Click & Subscribe

Previous articleमजदूरों को लाने वाली ट्रेन में, किराए को लेकर बिहार सरकार पर भड़के तेजस्वी यादव
Next articleमहराजगंज: पटेढ़ा में हादसे को दावत दे रहे सड़क पर झुके पोल और तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here