जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार सुबह भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों में एनकाउंटर हुआ है। पुलवामा के द्रबगाम में आतंकियों ने सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त गश्त टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद यहां एनकाउंटर शुरू हो गया। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में अब तक 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। मारे गए आतंकियों के कब्जे से हथियार भी बरामद हुए हैं।

आतंकियों पर जवाबी गोलीबारी
यह एनकाउंटर उस वक्त शुरू हुआ, जब छिपे हुए आतंकियों ने सेना की राष्ट्रीय राइफल, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट पेट्रोलिंग पार्टी पर गोलीबारी कर दी है। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर जवाबी गोलीबारी की, जिसमें पहले तो एक आतंकी मारा गया। मारे गए पहले आतंकी का नाम इरफन अहमद बताया जा रहा है, इस आतंकी के कब्जे से मिले आई कार्ड से पता चला है कि यह आतंकी संगठन हिजुबल मुजाहिद्दीन से सम्बन्ध था। यह वर्ष 2017 से सक्रिय था।

सर्च ऑपरेशन जारी
इसके अलावा जो दूसरा आतंकी मारा गया है उसका नाम इरफान शेख है और यह भी खूंखार आतंकी था। इरफान शेख वर्ष 2016 में हिजबुल में भर्ती हुआ था। ताजा जानकारी के अनुसार इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की जानकारी है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

Previous articleराष्ट्रपति कोविंद आज करेंगे डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन…
Next articleमहाराष्ट्र की सत्ता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कल होगा फ्लोर टेस्ट…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here