मुलताई। मुलताई सहित क्षेत्र में लॉक डाउन के बावजूद कोरोना मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, रविवार को मुलताई सहित ग्रामीण क्षेत्रों से 28 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आई है। शुक्रवार शाम 6 बजे से लगे लॉक डाउन को आज तीसरा दिन है, इसके बाद भी कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालात यह है कि क्षेत्र में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हो रहा है। वहीं अब और अधिक गांव इसकी चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में दातोरा, सांईखेड़ा, जामुनझिरी, बघोलीबुर्जुग, कामथ, डोब, सिपावा, मोही, जौलखेड़ा,हिवरखेड़ से कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं नगर के ताप्ती, तिलक, नेहरू, पटेल, भगतसिंह एवं इंदिरागांधी वार्ड में कोरोना के मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है कि सर्दी-बुखार के मरीज है या नहीं, उसी के आधार पर घरों-घर सर्वे करवाकर उपचार एवं दवाईयां भी पहुंचाई जा रही है।