दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1100 के पार पहुंच चुका है। प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में अब तक 43 हॉटस्पॉट को सील कर दिया है। वहीं सरकार ने ये फैसला लिया है कि जिस भी इलाके में 03 से ज्यादा संक्रमित पाए जाते हैं उसे हॉटस्पॉट घोषित कर दिया जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिलशाद गार्डन इलाके से 180 रैंडम सैंपल लिए गए हैं। वहीं सरकार को रैपिड टेस्टिंग किट का भी इंतजार है।
दिल्ली अब तक 1154 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 24 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने से मौत हो चुकी है। तेजी से बढ़ते इस आंकड़े को देखते हुए रविवार को 10 और हॉटस्पॉट को सील किया गया। इनमें सबसे ज्यादा संख्या मरकज जातियों से जुड़े या उनसे प्रभावित एरिया बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 10 और हॉटस्पॉट सील किए गए अब इनकी संख्या 43 हो गई है।
ये 10 इलाके और हुए सील
रविवार को साउथवेस्ट जिले के महावीर एंक्लेव, बंगाली कॉलोनी, साउथ ईस्ट जिले के खड्डा कॉलोनी, जैतपुर हाउस नंबर 811 से 829 व 842 से 835, 1144से 1134 तक व अन्य एरिया, मदनपुर खादर एक्सटेंशन में गली नंबर 16 कच्ची कॉलोनी, मदनपुर खादर में मैला मोहल्ला, अबुल फजल एंक्लेव में एच ए और बी ब्लॉक, ईस्ट ऑफ कैलाश में कैलाश हिल्स, ई ब्लॉक, शेरा मोहल्ला शामिल हैं।
ऑपरेशन शील्ड के तहत होगा सैनिटाइजेशन
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार 60 मशीनों के जरिए दिल्ली में बड़े पैमाने पर सेनिटाइजेशन अभियान चलाएगी। यह काम इलाकों को रेड और ऑरेंज जोन में बांटकर किया जाएगा। ऑपरेशन शील्ड के तहत दिल्ली में अगले एक-दो दिन में बहुत सारे नए हॉटस्पॉट सील किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।