भगवा परिवार के पितृ संगठन और देश के सबसे ताकतवर सांस्कृतिक संगठन के तौर पर पहचाने जाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस 31 अक्टूबर से 4 नवंबर, 2019 तक अपने सभी प्रचारकों के साथ बैठक करेगी। यह बैठक हरिद्वार में बुलाई गई है। सरसंघचालक मोहन भागवत, भैयाजी जोशी, दत्तात्रेय होसाबले और कृष्ण गोपाल पांच साल में एक बार होने वाली इस बैठक में मौजूद रहेंगे। इस दौरान मीडिया इंटरेक्शन पर एक सत्र भी आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में अगले पांच साल का रोडमैप तैयार होगा। दरअसल संघ हर पांच साल में अपने सभी संगठनों के प्रचारकों की एक देशव्यापी बैठक करती है।

इस दौरान अगले पांच साल में किन मुद्दों पर काम करना है इसका एजेंडा तय किया जाता है। यह बैठक सरसंघचालक मोहन भागवत की अगुवाई में होगी। इस बैठक पर लोगों की नजरें टिकी होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आरएसएस की बैठक ऐसे समय में होने वाली है जब सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर सुनवाई निर्णायक मोड़ पर है। इस दौरान प्रचारकों के लिए मीडिया से संवाद विषय पर एक सत्र आयोजित होगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रचारक मीडिया के साथ कैसा संवाद रखें और अपनी बात मीडिया के जरिए लोगों तक कैसे पहुंचाएं इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान उन्हें मीडिया से बात करने के तौर-तरीकों की जानकारी दी जाएगी। इसी के मद्देनजर इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। बता देें कि हाल में लिंचिंग पर संघ प्रमुख के बयान पर खासा सियासी बवाल मचा था।

Previous articleदिल्ली विधानसभा चुनावों को एक और स्वतंत्रता संग्राम मानें : मुख्यमंत्री केजरीवाल
Next articleबिहार : डेंगू की चपेट में आए भाजपा के चार विधायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here