नई दिल्ली। भारत में 31 मई को रियलमी स्मार्ट टीवी 4के रेंज रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी स्मार्टफोन के साथ लॉन्च होगी। नए टीवी मॉडल में अल्ट्रा-एचडी एचडीआर स्क्रीन होंगे।नई स्मार्ट टीवी रेंज रियलमी स्मार्ट टीवी और रियलमी स्मार्ट एसएलईडी टीवी सीरीज के बाद कंपनी की ओर से तीसरा प्रमुख टेलीविजन लॉन्च है।
हालांकि अभी अपकमिंग टीवी के बारे में बहुत कुछ पता नहीं चला है, लेकिन रियलमी ने कुछ बेसिक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को टीज किया है, जिसमें डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ-साथ नए टीवी के साइज ऑप्शन भी शामिल हैं। कंपनी ने एक बेसिक टीजर जारी किया है, जो 31 मई को नई टेलीविज़न रेंज की लॉन्च डेट की पुष्टि करता है। टीज़र से कुछ अन्य डिटेल्स भी सामने आई हैं, जिसमें टीवी रेंज के साइज ऑप्शन और कुछ फीचर्स शामिल हैं जो इसका सपोर्ट करेंगी। रियलमी स्मार्ट टीवी 4के रेंज दो साइज ऑप्शन में उपलब्ध होगी – 50 इंच और 43 इंच – दोनों ऑप्शन में डॉल्बी विजन फॉर्मेट से लेकर अल्ट्रा-एचडी रेजोल्यूशन विद एचडीआर सपोर्ट तक दोनों ऑप्शन होंगे। इसमें वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ डॉल्बी सिनेमा और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो भी होगा।टीज़र में किसी अन्य डिटेल के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, जैसे स्मार्ट टीवी प्लेटफ़ॉर्म या स्क्रीन टेक्नोलॉजी, लेकिन यह माना जा सकता है कि ये एंड्रॉइड टीवी सॉफ़्टवेयर पर चलाने वाले एलईडी टीवी होंगे।
पिछले दो लॉन्च में रियलमी टीवी एंड्रॉइड टीवी से लैस थे और यह मानने का कोई कारण नहीं है कि कंपनी इस समय के आसपास चीजों को बदल देगी। टीज़र में टीवी का डिज़ाइन स्क्रीन के चारों ओर पतले बॉर्डर और टेबल-माउंटिंग के लिए टू-पॉइंट स्टैंड भी दिखाता है। एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी 4के रेंज 31 मई को एंड्रॉइड एक्स7 मैक्स 5जी स्मार्टफोन के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है। अपकमिंग स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें 12जीबी तक रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगा।