मदरलैण्ड संवाददाता, सीवान

सीवान ।मैरवा के फरछुई में पिछले 35 दिनों से फंसे बारातियों की पुलिस ने सुधि ली है। ये बाराती कलकत्ता से ट्रेन से मैरवा बारात लेकर आए थे। इनका 24 मार्च को वापसी का टिकट था। लेकिन लाक डाउन की वजह से पिछले 23 मार्च से ही मैरवा में फंसे हुए हैं। समाचार पत्र में छपी खबरों को के आधार पर जिले के निर्देश पर मंगलवार को अंचलाधिकारी अरविंद प्रसाद सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अली हुसैन के घर जाकर विस्तार से मामले की जानकारी ली। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रशासन इनके लिए उपायुक्त व्यवस्था करेगा। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि प्रशासन इन्हें इनके घर भेजने की व्यवस्था करेगा।

Click & Subscribe

Previous articleलाॅकडाउन के उल्लंघन में पांच साइकिल व एक मोटरसाइकिल जब्त, सात पर प्राथमिकी
Next article पटना में छात्रों ने किया प्रदर्शन, मामला कोटा से छात्रों की वापसी का, कई छात्र गिरफ्तार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here