मदरलैंड संवाददाता,
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के मध्य विद्यालय तुर्की के समीप सोमवार को ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए ले जा रहे दो ऑटो पर लदी सरकारी चावल को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया । वहीं सूचना पर पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार और दरोगा सुरेन्द्र साउ ने दोनों ऑटो और दोनों चालक को गिरफ्तार कर लिया । वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि तरियामा पंचायत के मध्य विद्यालय तुर्की के समीप सरकारी खाधान्न का चावल कालाबाजारी के नियत ले जा रहे दो बिना नम्बर की ऑटो पर लदी चावल को पकड़ लिया गया और चालक अमृत कुमार गुप्ता और ऋषि सादा को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया । दोनों चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । वहीं उन्होंने बताया कि दोनों ऑटो में कुल 35 बोड़ा में 17 क्वींटल 50 किलो चावल पाया गया है । जिसे नगर पंचायत के डीलर रामोतार पासवान को जिम्मेनामा पर दे दिया गया । वहीं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों चालक को गिरफ्तार कर लिया है । जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।