मदरलैंड संवाददाता,

पिता की गैर मजूदगी में पूरे पिंड देतवाल को संभाला 

पिंड देतवाल में आज सरपंच भजन सिंह के बेटे कमलजीत सिंह ने 350 परिवारों को 15 गेहू 3 किलो दाल बाटी कमलजीत ने बताया की उनके पिता फरबरी में कनाडा चले गए थे लॉक डाउन होने की वजह से वही रह गए सारे पिंड की जिम्मेदारी उनके सर पर आ गई लॉक डाउन में पूरे पिंड को सेनेटाइजर कराया और हर घर मास्क भी बाटे कमलजीत ने बताया की कैप्टन संदीप संधु ने उनका पूरा साथ दिया कोई भी पिंड में कमी नहीं आने दी जब भी कोई जरूरत पड़ती थी पिंड वालो की पूरी कर दी जाती थी पिंड के सरपंच होने की पूरी जिम्मेदारी निभाई हर पिंड के घर घर जा कर पंजाब सरकार दुवारा भेजा राशन भी बाटा गया था कमलजीत ने कहा की मेरा पिंड ही मेरा परिवार है जिसकी देख रेख करना मेरा फ़र्ज़ है इस अवसर पर पिंड वालो ने कमलजीत का धन्यवाद किया जो उनके दुःख सुख पर साथ दे रहे है

 

Click & Subscribe

Previous articleपोस्टमॉस्टर बलदेव सिंह की रिटायरमेंट पार्टी पर किया सम्मानित
Next articleनई दिल्ली स्थित बिहार भवन के कंट्रोल रूम से अब तक 21,01,457 व्यक्तियों की समस्याओं के समाधान हेतु कार्रवाई की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here