एजेंसी।
(बुरहानपुर) लॉक डाउन कि खिलाफ वर्जी और मदीरा की अवैध गतिविधियों पर
– सिंधीबस्ती क्षेत्र को किया सील
बुरहानपुर (एजेंसी)। कोरोना वायरस महामारी के चलते जिलेभर में लॉक डाउन की स्थिति है। लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी है रोजगार धंधे बंद है। ऐसे में लाल बाग रोड स्थित सिंधी बस्ती क्षेत्र में लॉक डाउन की खुलेआम खिलाफ वर्जी और क्षेत्र में होने वाली अवैध शराब की बिक्री की खबरों के बाद भी जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा आबकारी विभाग इस पर अंकुश नहीं लगा रहा है। बाहरी व्यक्तियों का सिंधी बस्ती क्षेत्र में बढ़ता आवागवन कोरोना के खतरे को बढ़ा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई एक शिकायत के बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन जागा तथा मंगलवार को आनन फानन में पूरे क्षेत्र को बेरीकेट से सील कर अवैध शराब बिक्री पर विभाग अलर्ट हुआ। दरअसल जिले में पिछले 15 दिनों से लॉक डाउन की स्थिति है व्यापार.व्यवसाय बंद है। दहाडी मजदूरों को रोजगार नहीं है लेकिन सिंधी बस्ती क्षेत्र इस से अछूता है। यहां खुलेआम लोग चहल.पहल कर मुख्य मार्गों पर घूमते नजर आ रहे थे। अवैध शराब और पान मसालों की बिक्री खुलेआम की जा रही थी। जबकि आबकारी विभाग की सभी लाइसेंसी शराब दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में सिंधी बस्ती क्षेत्र का अवैध शराब माफि या देशी और विदेशी शराब दोगुने भाव से भी अधिक दामों पर बेचकर काली कमाई में लगा हुआ है। लेकिन मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर हुई एक शिकायत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में सिंधी बस्ती के सभी छोटे.बड़े मार्गों पर बैरिकेट बनाकर रास्ते बंद कर दिए गए। तथा इन बेरीकेट पर जवानों की तैनाती की गई है ताकि यहां भी लॉक डाउन की पाबंदी कराई जा सके तथा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को रोका जाए।