मदरलैंड संवाददाता पटना।
पटना:-एक तरफ जंहा लोग इस कोरोना महामारी से बचने के लिए घरो में बंद है वंही कुछ लोगों ने ये मन बना लिया है कि किसी भी परिस्थिति में किसी को भी भूखे नही रहने देना है इसी में एक नाम है प्रशिद्ध मोबाइल कारोबारि रंजेश कुमार उर्फ रणजीत कुमार का जिन्होंने न सिर्फ इस मुश्किल वक़्त में प्रधानमंत्री आपदा कोष में 75000 रुपए ही दान दिया बल्कि अपने टीम के साथ उस स्थान पे खाना पंहुचा रहे है जंहा लोग सही दिनों में जाना नही चाहते है वो दलित बस्तियों में जा कर उन गरीबों को भोजन ,दवा पंहुचा रहे है ।जब उनसे फोन पे मदरलैंड वॉइस के राज्य ब्यूरो सरोज कुमार आचार्या ने सम्पर्क साधा तो उन्होंने कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री से प्रभावित हुँ जब उन्होंने कहा कि देश के लिए कुछ करना चाहिए तो मैंने सोचा कि कोई करे इसके इंतजार से अच्छा तो यह है कि मैं ही कुछ करू और मैंने अपने तरफ से एक छोटी सी कोशिश कर रहा हुं।जब कि व्यवसाय ने मुझे इतना दिया है तो अब समय है इस समाज को दिए हुए से कुछ तो मैं समाज को वापस कर ही सकता हुँ।उनका कहना है कि गरीबी किसी बीमारी से नही जाती जब कि इस महामारी में रोज कमाने खाने वाले लोगो का कामधंधा बन्द हो गया है ओर इस बिकट परिस्थिति के लिए उनके पास कोई धन संग्रहित भी नही रहता है तो ऐसे समय मे कोई भूख से बेहाल न हो इसका पूरा ख्याल रखने की एक छोटी सी मैं कोशिश कर रहा हुं।