मदरलैंड संवाददाता मोतीहारी
मोतीहारी:- कोरोन वायरस के वैश्विक लड़ाई के बीच मोतीहारी जिले के लिए बेहद राहत की बात है कि रविवार की सुबह तक जिले में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिला है। पूरे जिले में शनिवार तक कुल 168 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गये थे । जिनमें 150की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है बाकी 18लोगो की सैंपल की जांच कि जा रही है। मोतीहारी सदर अस्पताल के मैनेजर विजयचंद्र झा ने बताया कि शनिवार की शाम तक कुल 64मरीजों की स्क्रिनिंग किया गया है जिसमें से छः को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है ।अब तक आइसोलेशन वार्ड में कुल 129मरीजों को भर्ती किया गया है । वहीं 101मरीजों को उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। जिले के सी एस डा.रिजवान अहमद ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना से बचाव का सबसे बेहतर उपाय है। यहां बताते चलें कि मोतीहारी जिला का रक्सौल शहर नेपाल राष्ट्र का सीमाई शहर है जहां नेपाल और भारत की लंबी खुली सीमा है।सीमा पर भी कोरोना वायरस को लेकर एस एस बी हाई अलर्ट पर है।