एजेंसी। 

लाहौर (एजेंसी)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के बाद ही खेल को अलविदा कह देना चाहिये था। अख्तर ने कहा कि अब लॉकडाउन के कारण वह फंस गये हैं। धोनी आईपीएल के जरिये वापसी कर सकते थे पर अब वह भी स्थगित हो गया है। ऐसे में उनके सामने सीमित विकल्प रह गये हैं। साथ ही कहा कि धोनी ने यह फैसला इतने लंबे समय तक क्यों टाले रखा यह समझ से परे है। अख्तर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि धोनी को शानदार विदाई दी जाएगी, भले ही अभी यह पता नहीं कि खेल कब शुरू हो पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘इस खिलाड़ी ने अपनी पूरी क्षमता से क्रिकेट की सेवा की है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए। मैं नहीं जानता कि उन्होंने इसे इतना लंबा क्यों खींचा। उन्हें विश्व कप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था।’उन्होंने कहा, ‘अगर मैं उनकी जगह होता तो मैंने संन्यास ले लिया होता। मैं छोटे प्रारुप में तीन-चार साल और खेल सकता था पर मैंने विश्वकप 2011 के बाद ही संन्यास ले लिया क्योंकि मैं खेल को अपना सौ फीसदी नहीं दे पा रहा था, ऐसे में इंतजार का कोई अर्थ नहीं था।’

Click & Subscribe

Previous article(अहमदाबाद) गुजरात में कोरोना का कहर जारी, 22 नए केसों के साथ संक्रमितों की संख्या 538
Next articleफुटबॉलर लालपेखलुआ ने किया रक्तदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here