मदरलैंड संवाददाता दरभंगा

  1. कोशी शिविर बेहट और उसके ग्रामीणों के सहयोग से मिथिला का महान पर्व जुड़ शीतल और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दरभंगा रेलवे स्टेशन, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु वार्ड में जरूरतमंदों के बीच खाना एवं फल का वितरण किया गया।
    इस अवसर पर पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल दरभंगा के कार्यपालक अभियंता ने कहा इस खाने का पैकेट का वितरण 12 अप्रैल से लगातार सभी राजपत्रित अवकाश के दिन किया जा रहा है एवं आगे भी लॉक डाउन की समाप्ति तक सभी राजपत्रित अवकाश पर किया जाएगा। इस मौके पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता इं. दिनेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता इं. संजय कुमार सिंह, इं. निरंजन कुमार, कार्यपालक अभियंता इं. धनंजय कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता इं. कृपाल चौधरी, उच्च वर्गीय लिपिक अपूर्व विकास, शंभू कुमार झा, प्रवीण कुमार राय और कुमार नारायण उपस्थित थे।

Click & Subscribe

Previous articleबीआरएस नगर में संदिगध हालातों में महिला का मिला शव
Next articleसरकार ने किया लॉक डाउन 2.0 के गाइड लाइन जारी…20 अप्रैल के बाद लागू तथा 3 मई तक पालन करना अनिवार्य है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here