मदरलैंड संवाददाता छपरा(सारण)
छपरा(सारण) जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित कलाइएस ब्रिक्स का प्लांट में मंगलवार रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा मशीनरी पार्ट्स का चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।इस दौरान प्लांट के मालिक स्थानीय थानाक्षेत्र निवासी रामाशंकर उपाध्याय का पुत्र आशुतोष कुमार उपाध्याय ने कहा कि गांव में ही सन 2016 में कलाईएस ब्रिक्स का प्लांट पीएमईजीपी के तहत खोला जो बालू खनन पर प्रतिबन्ध लगने के कारण क्षति हुआ जिसके कारण प्लांट को बंद कर दिया।लॉक डाउन लगने से प्लांट में कभी कभार जाता था।जब मैं प्लांट में वाल फैन का रूटीन लेने गया तो देखा कि मशीन रूम का ताला टूटा हुआ है जब दरवाजा खोला तो देखा कि मेरे जनरेटर का मोटर व कंक्रीट मिक्सर का मोटर को चोरी कर लिया गया है तथा अन्य मशीनरी को तोड़फोड़ भी किया गया है। इस को लेकर पीड़िता द्वारा थाने में आवेदन देने की बात कही गई।