मदरलैंड संवाददाता, बेतियाः

खाद्यान्न वितरण में जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाने की निदेश।
बेतियाः जिले में लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। किसी भी लाभुक को कम मात्रा में खाद्यान्न नहीं मिलना चाहिए। ऐसा करने वाले पीडीएस दुकानदारों सहित संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिला पदाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि खाद्यान्न वितरण में जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनायी जानी चाहिए। इस कार्य में तनिक भी अनियमितता, कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वे समाहरणालय सभाकक्ष में खाद्यान्न वितरण से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि लाभुकों द्वारा शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में एक टीम बनाकर त्वरित गति से उसकी जांच की जाय। जांचोपरांत दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेशित किया कि खाद्यान्न वितरण कार्य का वे द्वारा लगातार अनुश्रवण करेंगे तथा संबंधित बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ से प्रत्येक दिन यह रिर्पोट प्राप्त करेंगे कि उनके द्वारा कहां-कहां जांच की गयी है।
उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण का वेरिफिकेशन कराना अत्यंत ही आवश्यक है। प्रत्येक दिन जितने जगहों पर खाद्यान्न वितरण कार्य किया जा रहा है, संबंधित पदाधिकारी रैंडम तरीके से लाभुकों के पास जाकर यह सुनिश्चित हो लें कि उनको जितना खाद्यान्न मिलना चाहिए उतना मिला है कि नहीं। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी एसडीओ को कूपन वितरण, आधार सीडिंग, राशन कार्ड बनाने के संदर्भ में तीव्र गति से कार्य करने का निदेश दिया गया है।
समीक्षा के क्रम में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों से यह जानकारी प्राप्त की गयी कि कितने जगहों पर खाद्यान्न का वितरण कार्य किया जा चुका है तथा कहां-कहां की जांच करायी गयी है। नरकटियागंज एसडीओ द्वारा बताया गया कि खाद्यान्न वितरण कार्य का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है तथा अभी तक जांच में अनियमितता की शिकायत नहीं मिली है। एसडीओ, बगहा द्वारा बताया गया कि टीम बनाकर खाद्यान्न वितरण की जांच करायी जा रही है। जांच के क्रम में मधुबनी प्रखंड में एक मामला प्रकाश में आया कि जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा अनियमितता की जा रही है। जांचोपरांत आरोप को सही पाया गया और जनवितरण प्रणाली दुकानदार दुर्गा प्रसाद गुप्ता के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की गयी है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम, बेतिया विद्यानाथ पासवान, एसडीएम, नरकटियागंज, चंदन चैहान, एसडीएम, बगहा, विशाल राज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनिल राय उपस्थित रहे।

Click & Subscribe

Previous articleलॉकडाउन में बैंकों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
Next articleजरा-सी बारिश ने खोली नपं के दावों की पोल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here