मदरलैंड संवाददाता, सहरसा

नपं की कई सड़कों के बिगड़े हालत , सड़कें पर कीचड़ ही कीचड़
सिमरी बख्तियारपुर नगर में बुधवार की सुबह हुई झमाझम बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया । शहर की सड़कों पर नालों का पानी तक आ जाता है । लोग नगर पंचायत के जिम्मेदारों को कोसते रहते हैं । जरा-सी बारिश ने प्रशासन व नगर पंचायत की बारिश पूर्व की तैयारियों के दावों की पोल खोल दी।

नौ वर्षों में भी नहीं हुआ नाला का निर्माण
नगर पंचायत को गठन हूए नौ वर्ष बीतने को है । नगर पंचायत ने शहर के छोटे-बड़े कई नालों की निर्माण होने की बात कह रही पर ना तो मुख्य बाजार में ना तो नगर मुख्य नाला का निर्माण हुआ ना ही नाले की पानी के निकासी हेतु ठोस उपाय किया गया । जब भी वारिश होती है तो नपं की दावों की पोल खुल जाती है । जबकि नगर प्रशासन हर बार डाकबंगला चौक से मुख्य बाजार होते हूए स्टेशन चौक तक चौड़ी सड़क के साथ दोनों ओर नाला निर्माण होने टेंडर होने की बात कहते हैं बावजूद अब तक ना टेंडर हुआ ना ही निर्माण शुरू नहीं हुआ। अगर नाला बन जाती तो नगरवासीयों को राहत मिलती।

सड़कें हूई कीचड़मय
हल्की बारिश ने ब्लॉक चौक , शर्मा चौक, मुख्य बाजार , सब्जी मार्केट , स्टेशन चौक और रानीबाग एनएच सड़कें कीचड़ में तब्दील हो चुका है उपर छोड़ी बड़ी वाहनों के परिचालन से नारकीय स्थिति हो गई खासकर सुबह में स्कूली बच्चों के समस्या उत्पन्न हो गई है वह घर से तैयार होकर निकलते है पर स्कूल पहूंचे ही कीचड़ से सने होते हैं । जिसे देख नगरवासी नगर पंचायत को कोसते हैं ।
जल्द ही समस्या का होगा समाधान

कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने कहा हमने मुख्य बाजार सड़क की प्राकलंन बनाकर बिहार सरकार को भेज दिया है जैसे ही वहॉ से स्वीकृति प्रदान होगी । वैसे टेंडर की प्रक्रिया कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।
फोटो – सिमरीबख्तियारपुर की सड़कों पर जमा पानी

Click & Subscribe

Previous articleलाभुकों को कम खाद्यान्न मिलने पर डीलर सहित संबंधित अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: जिला पदाधिकारी
Next articleथानेदार पर गलत आरोप लगाने वाला ट्रैफिक सिपाही सस्पेंड, सीसीटीवी फुटेज के द्वारा सच आया सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here