मदरलैंड संवाददाता, बगहा

एक तरफ भारत सरकार ने लॉक डाउन 2 के दौरान कोविड19 के खिलाफ देश सभी देशवासियों को सोशल डिस्टेंसी के नियमों के पालन करने के लगातार प्रयास किया जाता रहा है। लेकिन बैंकों में प्रिय ग्राहकों के द्वारा इस नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसका सीधा उदाहरण बगहा पुलिस जिला के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बड़गांव में साफ तौर देखा जा सकता है । ग्राहकों में कुछ ग्रामीण महिलाओं से जबरदस्त भीड़ का कारण पूछने पर नाम नहीं छापने के बाद उस महिला ने बताया कि गांव गिरांव में कुछ महिला व पुरषों से सुना गया है कि जो पैसा जनधन योजना एवं उज्वल योजना में भारत सरकार के द्वारा भेजी गई राशि वापस हो जायेगी। इसके चलते जल्दी जल्दी में अपने अकाउंट से पैसा निकालने के लिए बैंकों में काफी भीड़ उमड़ पड़ा है। इसके पूर्व में इस संस्थान में पहले से सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती कर देनी चाहिए थी, लेकिन इस महामारी के समय पुलिस बल के न होने से इस संक्रमण बीमारी की खतरा बढ़ने की भारी आशंका बढ़ गई है। इस पर ब्रांच मैनेजर ग्राहकों के बढ़ती भीड़ पर चिंता जताई है। साथ ही ग्राहकों से अनुरोध करते हुए कहा कि आपके खाता में जो पैसा सरकार ने भेजी है वह वापस नहीं होगी। कृपया आप अफवाहों पर ध्यान नहीं दें । सबको पैसा दिया जायेगा ।लेकिन इसके लिए आपको सोशल डिस्टनसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए अपनी बारी का इंतजार करना होगा । साथ ही कोविड-19 के दूसरे चरण में विशेष सतर्क रहकर देश की मदद करनी होगी ।

Previous articleउद्धव ठाकरे की प्रवासी मजदूरों से नहीं जाने की अपील
Next articleअररिया में निर्माणाधीन गोदाम और कार्यालय पर अपराधियों ने धावा बोलकर ढ़ाई लाख की संपत्ति लूटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here