मदरलैंड संवाददाता,
प्रखंड क्षेत्र के पंचायत राज डुमरी के मानपुर में पीडीएस दुकानदार द्वारा जन वितरण प्रणाली के राशन को कालाबाजारी करने के लिए मंगलवार की रात्रि में पिकअप पर लोड कर भेजा जा रहा था जिसकी सारण एडीएम को गुप्त सूचना मिली थी और उसी के आधार पर खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने छापेमारी की थी जिसमें पिकअप पर खाद्यान्न सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था । जिसमें गाड़ी का चालक राहुल कुमार एवं उसमें संलग्न एक अन्य व्यक्ति राजा बाबू को गिरफ्तार किया गया। नगरा एम ओ द्वारा जांच उपरांत पीडीएस दुकानदार मानपुर गांव निवासी हेसार अहमद के दुकान एवं गोदाम की जांच की गई जिसमें चावल जो उनको आवंटित किया गया था 50 किलो कम मिला वही बताते चलें कि जिस पिकअप वैन को जप्त किया गया है उस पर 10 क्यूंटल के आसपास गेहूं है । एम ओ के कथानुसार पीडीएस दुकानदार द्वारा गेहूं में भी हेराफेरी किया गया था एवं कहीं दूसरे जगह से गेहूं लाकर अपना गेहूं का आवंटन बराबर कर लिया गया था लेकिन गाड़ी चालक द्वारा लिखित रूप से दिया गया है कि जप्त खाद्यान्न ग्राम पंचायत राज डुमरी के जन वितरण प्रणाली विक्रेता हेसार अहमद का ही है। इधर खाद्यान्न की दावेदारी करने के लिए भी कोई सामने नहीं आया । जप्त गेहूं 10 क्विंटल 20 किलो प्लास्टिक के बैग में हाथ से सिलाई की हुई है चूंकि लॉक डाउन एवं कोरोना महामारी के चलते कोई भी प्राइवेट गाड़ी चलाना मनाही है जिससे यह साबित होता है कि निश्चित रूप से के लोग खाद्यान्न की कालाबाजारी कर रहे थे । जप्त खाद्यान्न को जब्ती सूची के अनुसार उसी पंचायत के विक्रेता मनोज कुमार सिंह को जिमेंनामा पर सुरक्षित रखने हेतु दिया गया है ताकि सक्षम पदाधिकारी से आदेश प्राप्त होने पर सही सलामत स्थिति में प्रस्तुत किया जा सके।प्राथमिकी में एमओ द्वारा लिखा गया है कि चालक द्वारा दिए गए लिखित बयान एवं विक्रेता के गोदाम में रखे गेहूं का हेराफेरी तथा आवंटन के अनुसार चावल कम पाए जाने का मतलब है कि विक्रेता की कालाबाजारी की मनसा है।
बताते चलें कि खैरा थाना गश्ती दल द्वारा छापेमारी रात्रि में करीब 1:30 पर की गई थी। राज की बात यह है कि खाद्यान्न किसके द्वारा खरीदा गया था, पिकअप बोलेरो किसकी है प्राथमिकी में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है । पूछे जाने पर नगरा प्रखंड के एमओ मुन्ना कुमार द्वारा बताया गया कि जांचोपरांत पता चल जाएगा कि यह गाड़ी किसकी है तथा इस खाद्यान्न को किसने खरीदा था। यह जांच किया जा रहा है।
गिरफ्तार व्यक्ति जिसे जेल भेजा गया बनियापुर थाना क्षेत्र के सरेया गाँव निवासी बसंत प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार एवं खैरा थाना का खैरा गाँव निवासी बलिराम राउर का पुत्र राजाबाबू बताया जाता है।