मदरलैंड हरप्रीत सिंह, लुधियाना

घरो में रहना अपने परिवार के साथ और मास्क के साथ साथ सेनेटाजर के साथ बार बार हाथ साफ करने को कहा पंजाब की जट्टी सोनिया छाबड़ा ने लोगो से की अपील वैसाखी  अवसर पर घर पर पोस्टर तैयार करके सोशल मीडिया में अप लोड किया अपने पंजाब को बचाना है तो हम सब को मिलकर संघर्ष करना होगा नया पंजाबी सूट डाल कर अपने दोस्तों को किया मैसेज
हनी बवेजा सोशल वर्कर ने भी सभी को अपील की हमे प्रधान मंत्री जी का साथ देना चाहिए और यह जंग जितने के लिए घरो में रहकर ही युद्ध जीत सकते है अपने नए सूट को पहनकर लोगो को मैसेज दिया वैसाखी के अवसर पर अपने घरो में ही परिवार के साथ मस्ती कर मनाई वैसाखी का त्योहार वही मनीक्षा खुराना ने भी लोगो से अपील की हम सब को मिलकर देश का साथ देना चाहिए और यह जंग हम सब ने मिलकर जीतनी है केरोना का सफाया करना है यही वक़त है सबको एकजुट होकर जंग लड़ने का घर पर पुरे परिवार की देख रेख करने की इस अवसर पर पुरे देश वासियो को वैसाखी की बधाई भी दी

Click & Subscribe

Previous articleमशरक में जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर राशन लेने को उमड़ी भीड़
Next articleवैसाखी के अवसर पर जरूरतमंद लोगो को मास्क के साथ राशन भी बाटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here