मदरलैंड हरप्रीत सिंह, लुधियाना
केरोना वायरस ने भारत में हाहाकार मचाई हुई है लोगो के दिलो में डर बैठा हुआ लॉक डाउन के चलते काम काज ठप पड़े है वही सर्कल प्रधान अकालीदल बादल के जसप्रीत सिंह काका माछीवाड़ा ने पखोवाल रोड वार्ड नंबर 71में पुरे एरिया में कराया सैनेटाइजर और जरूरत मंद लोगो को राशन बाटा जिसमे आटा ,दाल ,चावल ,सब्ज़ी लोगो भूखे न सोए घर घर जा कर बाटे जसप्रीत सिंह काके ने सभी को अपील की हमे इस मोके पर पार्टी बाज़ी भूल कर लोगो की सेवा करनी चाहिए और अपने देश को बचाना चाहिए देश के प्रधान मंत्री का पूरा साथ देकर हमे केरोना जैसी महामारी बीमारी को भागना है सभी को डिस्टेंस बना कर रखना है और जिस किसी को भी मास्क और सैनेटाइजर की जरूरत हैतो संपर्क कर सकता है इस अवसर पर योगेश ,साहिल ,सिमरन भी मौजूद थे