मदरलैंड संवाददाता,मधेपुरा
बता दे कि रविवार रात 11:00 बजे आई तेज आंधी और बारिश के कारण खेतों मे लगी मक्के की फसल का व्यापक क्षति हुआ है। साथ ही तेज बारिश तेज आंधी की चपेट मे आने से कई घरों के छप्पर भी उड़ गए हैं, और घर भी गिरे हैं । किसानों ने बताया कि आंधी ,तूफान और तेज बारिश से हमारी मक्का फसल का काफी नुकसान हुआ है, रात में आंधी तूफान और तेज बारिश हुई। इसलिए जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। चौसा प्रखंड मे इस आंधी तूफान और बारिश से व्यापक क्षति हुई है। हजारों एकड़ में लगी मक्का की फसल को भारी नुकसान हुआ है। गेंहू जो किसान ने काटकर खेत में छोड़ दिया था उसको भी नुकसान हुआ है। तेज आंधी में आम के टिकोला भी काफी गिर गया है। चौसा प्रखंड धरहरा गांव में व्यापक नुकसान हुआ है। चौसा प्रखंड धरहरा के सभी संबंधित पंचायत के मुखिया ने कृषि विभाग और जिला प्रशासन से फसल क्षति का आंकलन कर क्षति पूर्ति की मांग की है ।