मदरलैंड संवाददाता,

जमुआ (गिरिडीह )लॉकडाउन के दौरान हर वर्ग के लोगों को भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पर सबसे ज्यादा समस्याएं रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले गरीब, असहाय, मजदूर व किसान वर्ग के लोगों की है। जिसके लिए सरकार व सामाजिक कार्यकर्ता चिंतित है और कोई भूखा न रहे इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई उपाय किये गए है। और पीडीएस दुकानदारों को राशन वित्तरण में कोई कोताही ना हो इसके लिए नसीहत दी गई है कि वे खाद्यय सामग्रियों में कटौती न करे और नियमित रूप से राशन का वितरण करे। परन्तु डीलर सरकार के इन आदेशों को मानने के लिए तैयार नही है। पहले के अपेक्षा डीलरों द्वारा अधिक मनमानी तथा राशन कटोती का मामला देखने को मिल रहा है।

 ऐसा ही मामला रविवार को जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पांड़ेडीह के ग्राम गारगडीहा मे सरकारी चावल लदा ऑटो को पकड कर हिरोडीह थाना को जिम्मा दिया था  इस बावत पर जमुआ ए०मो० शिव कुमार राम ने कहा कि चावल सरकारी गोदाम का है वाहन चालक सरकारी चावल के बारे मे कुछ भी बोलने से इंकार  झ्सलिए हिरोडीह थाना मे काँडसंख्या 39/20के तहत वाहन चालक मो० कलीम पर मुकदमा  दर्ज करवाया

Click & Subscribe

Previous articleसंदेह के आधार पर नदी किनारे पुलिस की उपस्थिति में की गई खुदाई  
Next articleजमुआ प्रंखड के हिरोडीह |क्षेत्र बना झोलाछाप का हब,  वैश्विक महामारी को लेकर झोलाछाप कहीं ना बन जाएं कोरोना के वाहक !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here