मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर ,सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल के बलवाहाट ओपी द्वारा बनाए गए साईबर सैनानी ग्रुप में मंगलवार को चार लोगों के द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था । जिस मामले में बलवाहाट ओपी अध्यक्ष हरेश्वर सिंह के द्वारा सकड़ा पहाड़पुर पंचायत के भूतपूर्व मुखिया कृतनारायण राय पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । उनके इस कार्यवाई से क्षेत्र की आमजनों में पक्षपात की चर्चा है । ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को साईबर सैनानी ग्रुप बलवाहाट में कृतनारायण राय के द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था । उसके पोस्ट को ओपी के ही एक जमादार और चालक और एक अन्य ने भी पुनः उसी ग्रुप में पोस्ट कर दिया था । लेकिन सिर्फ एक पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाना कहीं ना कहीं पुलिस के कार्यवाई पर सवाल है । क्योंकि जो गलती भूतपूर्व मुखिया ने किया वहीं गलती अन्य लोगों ने भी किया तो कार्यवाई एक पर क्यों । बताते चलें कि इस ग्रुप में किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट करने से साफ मनाही है । जबकि इस साईबर सैनानी ग्रुप का निर्माण क्षेत्र के आमजन प्रबुद्धजनों से पुलिस सूचना का अादान प्रदान करने के साथ थाना व ओपी क्षेत्र में होने वाले अपराध पर अंकुश और पुलिस पब्लिक के मित्रता के साथ सौहार्द बनाए रखने हेतु किया गया है । इस ग्रुप में संबंधित थाना व ओपी के सभी वर्गों के आमजन शामिल हैं । इस ग्रुप में किसी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट , कॉमेंट , टिप्पणी करना सख्त मना है ।  वहीं बलवाहाट ओपी अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने कहा कि साईबर सैनानी ग्रुप बलवाहाट पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में सकड़ा पहाड़पुर के भूतपूर्व मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है और अन्य पर जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी  ।
फोटो –

Click & Subscribe

Previous articleगैस वितरण में सोशल डिस्टेंशिग की उड़ाई जा रही धज्जियां ।
Next articleसलखुआ थाना क्षेत्र के मोबारकपुर पुल के समीप पुलिस ने मंगलवार की शाम जख्मी हालत सड़क पर पड़े युवक के कमर से एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here