मदरलैंड संवाददाता, गिरिडीह
गिरिडीह की उपनगरी पचंबा के सब्जी मोहल्ला में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के मोहम्मद नासिर की पत्नी निखत परवीन और इमरान शदाब को चोटे आई है। बताया कि निखत परवीन की बेटी घर से कचरा फेंकने बाहर गई थी।उसी को देख कर पड़ोस के लड़कों नें छेड़खानी की और अश्लील शब्द इस्तेमाल किया।इसी बात की पुछ ताछ जब निखत प्रवीण ने की तो पड़ोसियों नें हमला बोलकर मारपीट शुरू कर दी।पीड़ित पक्ष के मुताबिक मोहम्मद जुनैद जावेद,अनवर आदि लोगों ने मिलकर मारपीट की है। इस दौरान रोड़ेबाजी भी हुई घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। इधर पचम्बा थाना में मामला दर्ज हो चुका है