लुधियाना। 393 करोड़ रुपए के जीएसटी धोखाधड़ी केस में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) कमिश्नरेट लुधियाना के एंटी इवेजन विंग की टीम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए साहिल जैन के एक रिश्तेदार के घर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार छापेमारी में लगभग 40 लाख रुपए नकद और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
जीएसटी धोखाधड़ी के सरगना साहिल जैन को 11 नवंबर 2020 में 393 करोड़ रुपए के फर्जी बिलिंग रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सूचना मिली थी कि इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साहिल जैन के रिश्तेदारों के घर में छुपा कर रखा गया है। इसी सूचना के आधार पर विभाग ने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी लेने पर पता चला कि साहिल के दूर के चाचा योगेश जैन के घर से लगभग 40 लाख रुपए एक बेडरूम की अलमारी से बरामद किए गए, जिसे जब्त कर लिया गया।
पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह भी जीएसटी चोरी में शामिल है। इसके साथ उसने यह भी बताया कि वह उचित चालान जारी किए बिना माल प्राप्त करने और सामान की आपूर्ति के लिए ज्यादातर कच्चा बिल बनाकर जीएसटी की चोरी कर रहा था। दिलचस्प बात यह है कि अधिकारी साहिल जैन और उसके परिवार के सदस्यों पर नजर रख रहे थे, इसी बीच योगेश जैन द्वारा की गई जीएसटी चोरी का भी खुलास हो गया। सूत्रों के अनुसार आरोपी साहिल जैन फिलहाल फरार है। जैन अदालत को फर्जी सिक्योरिटी देकर बेल लेने में कामयाब हो गया था, उसकी तलाश की जा रही है।














