मदरलैंड संवादाता, बगहा
पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के सलहा बरिअरवा गांव में सोमवार की सुबह तकरीबन 8 बजे अचानक आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख हो गया। इसके दौरान ग्रामीणों ने चौतरवा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर चौतरवा थानाध्यक्ष अग्निशमन दस्ता को फोन कर इसकी सूचना दी। उसके बाद घंटे भर के अंदर अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक दर्जनों कर जलकर राख हो गया कुछ भी बचाया नहीं जा सका । मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने स्थिति का जायजा लेते हुए अग्नि पीड़ितों को हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान सुभाष राम, जग राम, गोरख राम, टुनटुन राम, ठाकुर राम, सुदामा राम, मनिरका राम, शंकर राम, एकबाली राम, सुदर्शन राम प्रदीप राम, रामजतन राम, कोली देवी आदि दर्जनों अग्नि पीड़ितों ने बताया कि आग लगने की स्थिति में जान माल की कोई क्षति नहीं है। परिवार के सभी परिवारों ने जो कुछ अपने शरीर पर कपड़े पहन रखे थे वही आग से बच पाया है। परंतु घर में रखे नगदी कपड़ा लत्ता पेटी बाकसा, टीवी, मोबाइल, धान, गेहूं, चावल, बर्तन आदि सभी समान जलकर राख हो गए हैं। इस पर सलहा बरिअरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने बताया कि पंचायत के बरिअरवा वार्ड नंबर 15 हरिजन टोली गांव में अचानक आग लगने से दर्जनों लोगों का घर जलकर खाक हो गया है। साथ ही अग्नि पीड़ितों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार के आपदा प्रबंधन द्वारा हर संभव सहायता मुहैया कराया जाएगा। अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल विधि व्यवस्था मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा किया जा रहा है।