मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी

बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र बिस्फी पंचायत वार्ड नंबर पांच में वार्ड सदस्य मंजुला देवी पति नन्दलाल साह एवं वार्ड सचिव सूर्यमोहन यादव पिता उदय यादव के द्वारा नाली एवं सड़क का निर्माण किया गया था। स्थानीय लोगों के बताने की मुताबिक वार्ड सदस्या एवं वार्ड सचिव के द्वारा पैसो की उगाही करने एवं गलत तरीको से नाली का कार्य किया हैं। एवं बताया की सड़क पहले से बना हुवा हैं और पैसे उगाही करने के लिए गलत ढंगों से नाली बनाया गया हैं जो जिसमें पानी जाम हो जाता हैं एवं स्थानीय सभी लोगों के घरों में पानी जाने से घर पोखर सी बन जाती हैं, जिससे यहाँ के स्थानीय लोगों को काफी परेशानियां झेलना पड़ता हैं। अभी भी वर्तमान में जो सड़क बन रहा हैं ओ भी पुरे गलत ढंग से पैसा उगाही करने के तरीको से कार्य किया जा रहा था जिस पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश ब्याप्त करते हुए जेई को सुचना दिया। जहाँ जेई ने किये जा रहें निर्माण कार्य को अस्थगित करवा दिया। जेई ने बताया कि वार्ड पांच में हो रहें कार्य में शिकायत के मामलों पर पूरी जांच करने के बाद कार्य शुरू की जायेगी एवं जाँच में दोषी पाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर आगे की कार्रवाई नहीं की गई तो बीडीओ एवं वरीय अधिकारी को लिखित शिकायत की जायेगी।

Click & Subscribe

Previous articleरुकने नही दूंगा मदद का हाँथ जंहा तक सिमा है हमारी:-सुमित सिंह
Next articleगोपालगंज के ट्रक चालक की गाजियाबाद में मौत टमाटर खाकर रहता था ट्रक चालक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here