महाराष्ट्र के सियासी भूचाल के तार विधानसभा के लिहाज से उत्तर प्रदेश के बाद गुरुग्राम से भी जुड़ गए हैं। दिल्ली से सटे गुरुग्राम शहर स्थित एक बड़े होटल में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के चार विधायक ठहरे थे।
महाराष्ट्र की सियासत लगातार बदल रही रूख
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद से महाराष्ट्र की सियासत लगातार अपना रुख बदल रही है। ऐसे माहौल में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के अंदर भारी बेचैनी देखी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि जिस होटल के अंदर एनसीपी के विधायक ठहरे हुए थे वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हर वाहन की जांच और व्यक्ति को पूछताछ के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी।
सेक्टर-29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स पहुंचे
बता दें कि विधायक रविवार की सुबह होटल पहुंचे थे। यहां से वह सेक्टर-29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स गए। जहां उन्होंने लंच किया और एक शो का भी लुत्फ उठाया। एनसीपी विधायकों के होटल के अंदर होने की सूचना के बाद एक पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने होटल के अंदर तक पहुंचने के प्रयास किए। वही, एक कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में भी लिया जिसे बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। हालांकि इसकी पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। एक वरिष्ठ भाजपा नेता से जब एनसीपी विधायकों के गुरुग्राम के होटल में ठहरने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी के गुरुग्राम आने और होटल में ठहरने से रोका नहीं जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें एनसीपी विधायकों के बारे में किसी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं है।