मदरलैंड संवाददाता, सहरसा
सहरसा जिले के बैजनाथपुर पंचायत के पदमपुरा गांव एक घर से सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में बैजनाथपुर ओपी पुलिस ने रविवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर 40 पेटी कफ सिरप बरामद किया है। यह कफ सिरप घर व शोचालय में छुपा कर रखा गया था। पुलिस के पहुंचते ही नशीली दवा के कारोबारी पपलेश कुमार व संतोष कुमार मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया । सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पदमपुरा के पपलेश कुमार के घर में बड़ी मात्रा में कफ सिरप है और संतोष कुमार एवं पपलेश कुमार दोनों भाई घर से ही इसका कारोबार कर रहा है। जिसकी सूचना प्राप्त होते ही उसके घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घर व शौचालय में रखें 40 पेटी कफ सिरप करीब 4 हजार बोतल बरामद किया गया। जिसे जब्त कर लिया गया है। बैजनाथपुर ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते हैं दोनों भाई मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया । आरोपित बैजनाथपुर सौरबाजार मुख्य मार्ग मध्य विद्यालय के समीप अमन मेडिकल की नाम से किल्नीक चलाते हैं और पूर्व में भी नशीली दवा के कारोबार में जेल जा चुके हैं। इस छापेमारी में एएसआई सुधीर कुमार और पुलिस बल मौजूद रहे ।