मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी
विस्फी प्रखंड क्षेत्र के नूरचक पंचायत स्थित मध्य विद्यालय वसवरिया परिसर में प्रखण्ड मुख्यालय के द्वारा बने क्वारेटाइन सेंटर में 3 से 4 दिनों से विभिन्न शहरों से सौ अधिक रह रहे प्रवासी मजदूरों के द्वारा कुव्यवस्था को लेकर शनिवार को कर हो हंगामा किया। वहीं सोशल डिस्टेंस को भी धज्जियां उड़ाई गई। प्रवासियों ने प्रशासन के द्वारा बनाए गए खाने को भी फेक दिया तथा प्रवासियों ने जमकर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी किया। प्रवासियों को कहना था कि दो से तीन दिनों से हम लोग खाने पीने चाय नाश्ता बिछावन साफ-सफाई सैनिटाइजर साबुन मास्क बिजली शौचालय सहित कई बुनियादी सुविधाओं को लेकर हम लोग परेशान हैं। लेकिन प्रशासन के द्वारा 3 दिन बाद भी कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने प्रशासन के द्वारा बनाए गए खाने मे गंदगी के साथ नमक तेल मसाला नही होने खाना बनाने वाले एवं परोसने वाले के द्वारा सोशल डिस्टेंस मास्क हाथ नही धोने के विरोध में भी जमकर नारेबाजी किया। इस घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अबदाली बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश पासवान, एसआई माया शंकर सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचकर हंगामा कर रहे प्रवासियों को समझाने का प्रयास किया और उन्होंने वादा किया कि 1 से 2 दिनों में प्रशासन के द्वारा कीट उपलब्ध करा दिया जाएगा। एवं खाने की व्यवस्था में भी सुधार की जाएगी लेकिन प्रवासी मजदूर मानने के लिए तैयार नहीं थे और सभी ने अपने अपने प्लेट में लिए खाना फेंक को फेक दिया। वहीं अन्य जगह बनायें गये क्वारेंटाइन से प्रवासियों द्वारा बहार घूमने की बात लोगो द्वारा बताई गई. जिससे आस-पास के लोगों में भय का माहौल हैं।