मदरलैंड संवाददाता, मझौलिया

मझौलिया प्रखंड के मोती लाल हाई स्कूल में रह रहें पंचानवे प्रवासियों ने भोजन को छोड़कर रहने की व्यवस्था एवं साफ सफाई में अनियमितता को लेकर प्रधानाध्यापक मोहम्मद शिवली से शिकायत किया।प्रवासियों का आरोप था कि मोतीलाल मध्य विद्यालय में तीन ऐसा कमरा है जिसका जंगला लकड़ी का दरवाजा टूटा हुआ है। नीचे फर्श पर सोना पड़ रहा है।शाम में मच्छरों का प्रकोप एवं खिड़की सुरक्षित नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है ।मध्य विद्यालय का शौचालय में गंदगी से महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। बताते है कि गुरुवार को एक सांप निकला जिससे प्रवासी लोग किसी तरह सांप को मार दिए। प्रवासियों में महिलाओं ने बताया कि हम लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ रह रहे हैं। किसी भी कमरा का सैनिटाइजर नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच नहीं हो रहा है। हम लोगों को सुबह में मात्र दो बिस्कुट एवं चाय तथा संध्या में भोजन मिल रहा है ।सुरक्षा गार्ड एवं प्रतिनियुक्त कर्मी हम लोगों का हालचाल पूछने तक नहीं आते हैं। जो भी जांच अधिकारी या कर्मी इस विद्यालय के हाई स्कूल में तो आते हैं परन्तु बगल के मध्य विद्यालय में कोई पूछने तक नहीं आता है ।जबकि महिलाएं एवं छोटे बच्चे मध्य विद्यालय में ही रह रहे हैं। उन लोगों ने मच्छरदानी प्रतिदिन कमरे को सेनीटाइज कराने ,शौचालय का साफ-सफाई एवं सुबह शाम हल्का नाश्ता कराने की मांग भी प्रधानाध्यापक से की है। इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक मोहम्मद शिवली ने बताया कि व्यवस्था को लेकर अंचलाधिकारी से वार्ता हो रही है ।सारी व्यवस्था अपडेट करा दिया जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना संक्रमण की रोकथाम को ले चला जागरूकता अभियान
Next articleवेंडिंग जोन में आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उन्हें कोरोना वायरस से बचाव व इसके रोकथाम की दी जाए विस्तृत जानकारी:- उपायुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here