मदरलैंड संवाददाता,
छपरा सारण: लगातार तीसरे दिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार को छपरा जंक्शन पहुंची। बृहस्पतिवार को सूरत से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई थी और शुक्रवार को तेलंगाना से आई। आज शनिवार को सर्वप्रथम जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा ट्रेन की सबसे पिछली बोगी तक जाकर निकलने वाले सबसे पहले व्यक्ति का स्वागत किया गया। इसके बाद बारी बारी से लोगों के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ। लोगों ने अपने धैर्ज का परिचय दिया और सभी प्रक्रियाओं का समुचित रूप से पालन किया। प्लेटफार्म पर इन लोगों को और उनके बैग या थैले को सैनिटाइज किया गया । इसके लिए टीम लगी हुई थी। प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गई। इसके लिए 14 काउंटर बनाए गए थे और सभी काउंटर पर दो-दो प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी लगाए गए थे। इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए फूड पैकेट और पानी का बोतल दिया गया। बच्चों को अलग से बिस्किट ,टॉफीऔर कुरकुरे का पैकेट दिया गया ।तत्पश्चात लोगों को उनके गंतव्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया। जंक्शन पर काफी अच्छी व्यवस्था की गई थी। छपरा जंक्शन को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था ।प्रवासी यात्री छपरा पहुंचकर काफी खुश दिखे। आगंतुकों के द्वारा यहां की व्यवस्था को काफी अच्छा बताया गया।
छपरा जंक्शन पर शनिवार को आए 1206 प्रवासियों में सबसे अधिक मुजफ्फरपुर जिला के 375 , सारण जिला के 321,गया के 175,पटना के 169, दरभंगा के 77, पूर्णिया के 28, सहरसा के 23, भागलपुर के 20, और मुंगेर जिला के 15 व्यक्ति थे।
इस अवसर पर मीडिया से वार्ता क्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि आए हुए सभी लोगों को उनके गृह जिला में भेजा जा रहा है ।जहां से उन्हें उनके गृह प्रखंड में बनाए गए क्वेंटाइन कैंप में रखा जाएगा। सारण जिला में भी जो 321 लोग शनिवार को सूरत से आए हैं उन्हें भी उनके गृह प्रखंड में बनाए गए क्वेंटरीन कैंप में भेजा जा रहा है। इस कैंप में उन्हें 21 दिन रखा जाएगा ।यहां सभी लोगों को डिग्निटी कीट उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें पहनने के कपड़े, थाली, गिलास, बाल्टी ,मग, साबुन, सर्फ, टूथपेस्ट, ब्रश रहेगा। इन कैंपों में सुबह में नाश्ता और दो बार भोजन स समय उपलब्ध कराया जाएगा । इनका मनोरंजन के लिए टेलीविजन भी लगाया गया है तथा सुबह शाम योगाभ्यास भी कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि बाहर से आए हुए 134 प्रवासियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि क्वेंटाइन कैंप में रह रहे एवं आने वाले प्रवासियों में सभी बुजुर्ग व्यक्तियों तथा अन्य एन्फ्लूएंजा के लक्षण वाले व्यक्तियों का सैंपल लेकर जांच करा ली जाए।