एजेंसी

नई ‎दिल्ली (एजेंसी)। बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में अडाणी ट्रांसिमशन का मुनाफा 60 प्रतिशत घटकर 58.97 करोड़ रुपए पर आ गया। कंपनी ने कहा कि 185 करोड़ रुपए की राशि को एकबारगी बट्टे खाते में डालने की वजह से उसके मुनाफे में गिरावट आई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 146.7 करोड़ रुपए रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,317.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,569.16 करोड़ रुपए रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 706.49 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 559.20 करोड़ रुपए रहा था। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 11,681.29 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 7,560.80 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने विभिन्न माध्यमों मसलन इक्विटी शेयर जारी कर या पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये परिवर्तनीय बांड जारी कर 2,500 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी है|

Click & Subscribe

Previous article(वाशिंगटन) कार्य आधारित वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका
Next article(विचार-मंथन) पाकिस्तान को दो टूक जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here