मदरलैंड संवाददाता , सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा

06 मई को मदरसे के बच्चे को लेकर महाराष्ट्र के नन्दूरवार से श्रामिक स्पेशल ट्रेन सहरसा स्टेशन पहुंची थी । जिसमें सहरसा जिले कुल 180 बच्चे आए थे। जिसमें 40 बच्चे का रैंडम सेम्पल लिया गया था । उस 40 बच्चे में से 21 बच्चे का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है । जिसमे अभी तक कुल 10 बच्चे करोना पोजेटिव पाए गए हैं। बाकी का सेंपल जांच रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं सिमरी बख्तियारपुर के मदनपुर गांव में मिले कोरोना वायरस पॉजिटिव को लेकर पीड़ित इख्तकार अहमद को स्थानीय प्रशासन ने सहरसा अस्पताल में भर्ती करा दिया और मदनपुर गांव के तीन किलोमीटर के अंदर आने जाने वाले रास्ते को सील कर दिया था । अब प्रशासन ने उसके साथ आए 14 लोगों की अबतक जांच रिपोर्ट नहीं आने को लेकर रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने पुलिस बल के साथ सिमरी बख्तियारपुर के सिटानाबाद पंचायत पहूंचकर छह छात्र फैजूल रहमान , रविस्टर फरीदी , मो तहारत , मो रेहान आलम , मो फारूख , मो तबरेज और तीन ढोली मोहनपुर , चकमका के एक , भटौनी के एक  को जांच रिपोर्ट आने तक के लिए रायपुरा पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बने क्वॉरेंटाईन सेंटर में डाल दिया । वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि यह लोग भी 6 मई को महाराष्ट्र के नन्दूरवार से श्रामिक स्पेशल ट्रेन सहरसा आए थे और इन लोगों का अभी जॉच रिपोर्ट आनी बाकी है तबतक के लिए सभी को परिजनों से अलग कर क्वॉरेंटाईन कर दिया गया है और सख्त हिदायत दी गई है कि वह कहीं ना जाए । अगर जांच रिपोर्ट निगेटिव आएगी तो उन्हें मुक्त कर दिया जाएगा ।
फोटो –

Click & Subscribe

Previous articleसोनवर्षा के शाहमौरा में भी मिला एक कोरोना पॉजिटिव
Next articleबुद्ध पूर्णिमा के पूर्व संध्या..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here