मदरलैंड संवाददाता,
अररिया – अररिया जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच शुक्रवार को नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उच्च विद्यालय परिसर में जिला के सीमा कैंप में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बाहर के प्रदेशों से पहुंच रहे हैं जिस कारण जिला का कैंप होने के कारण लोगों की भीड़ बराबर बढ़ती ही जा रही है। वहां की व्यवस्था को देखकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को नरपतगंज तथा भरगामा का अलग काउंटर एवं फारबिसगंज का अलग काउंटर बनाने का निर्देश दिया। वहीं अररिया अनुमंडल के लिए सीधा फोरलेन से बस से लोगों को अररिया भिजवाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि इस कैंप में सीसीटीवी कैमरा समेत 15 होमगार्ड के जवान की तैनाती की जाएगी।
साथ हीं सीमावर्ती जिला कैंप में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों के कर्मी अलर्ट पर रहे। काम में कोताही बरतने वाले किसी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। डीएम सुबह करीब नौ बजे ही नरपतगंज मुख्यालय पहुंचे। जहां अधिकारियों के साथ बैठक भी किया। डीएम ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम अररिया जिला में पहुंच रहा है। जिसमें लोगों का आंकड़ा सिर्फ सरकार द्वारा भेजे जा रहे लोगों का ही है। ट्रक एवं पैदल तथा मोटरसाइकिल से भी मजदूरों का जत्था पहुंचने के कारण लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन तत्पर है। डीएम के साथ डीडीसी, मनोज कुमार, एसडीओ योगेश कुमार सागर, डीएसपी मनोज कुमार, डीसीएलआर यूनुस अंसारी, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सीओ निशांत कुमार आदि मौजूद थे।