मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
बेतिया: कोरोना के कहर जैसे वैश्विक संकट के बीच लाल बाजार स्थित बाबा पातालेश्वर मंदिर के रसोई-घर में पकाए गये भोजन का सोशल डिस्टेंनसिंग के साथ वितरण जारी है। अपने निजी कोष से संचालित इस निःशुल्क शिविर की संचालिका नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि करीब डेढ़ माह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये संचालित इस शिविर में प्रतिदिन दो से ढाई सौ तक लाचार व गरीबजन भोजन ग्रहण कर रहे हैं। हजारीमल धर्मशाला के समीप ही अवस्थित बाबा पातालेश्वरनाथ मंदिर के अध्यक्ष व समाजसेवी नवेन्दु चतुर्वेदी व हमारे आधे दर्जन सहयोगियों की मदद से संचालित इस शिविर का लॉक डाउन- 4 के अंतिम पहर तक जारी रहना मेरे लिये एक सुखद कीर्तिमान है। इसके नियमित शिविर के संचालन में अपने मूल्यवान समय देने वाले लोग महती प्रशंसा के हकदार हैं। इनके सहयोग के बिना सैकड़ो भूखे जरूरतमंद जन के बीच सुविधापूर्वक भोजन पहुंचना इनके सहयोग के बिना संभव नहीं हो पाता। सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि शिविर के संचालन व तैयार भोजन परोसने की व्यवस्था तक में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्तिपूर्वक पालन किया जाता है। जिसका संचालन कोरोना जैसी वैश्विक त्रासदी के समाप्त होने तक किया जायेगा। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया द्वारा रविवार को भोजन वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर के आगन्तुकों से लेकर एक एक सदस्य के लिए भी मॉस्क, हैंड सेनेटाइजर तक की व्यवस्था है। इस मौके पर सभापति ने कहा कि कोरोना ऐसी विकट त्रासदी जिसका मुकाबला लॉक डाउन के नियमों का दृढ़ता से पालन करके ही किया जा सकता है। अन्य प्रांतों से जिले में प्रायः रोज पहुंच रहे प्रवासियों को लेकर अपने जिले से लेकर पूरे बिहार में संक्रमण तेज होने का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन तक ने इसको लेकर सुरक्षा मानकों और लॉक डाउन के नियमों का सख्तिपूर्वक पालन की चेतावनी दी है। सभापति ने कहा कि रोज कमाकर खाने वाले कामगार व मजदूर परिवारों के सामने जीवनयापन का संकट और बड़ा है। शहर में काम की तालाश में गांव देहात से आने वाले लाचार लोगों के लिये भी शहर में रुकने को मजबूर होने की स्थिति में यह शिविर काफी मददगार बन रहा है। जो समस्या के जारी रहने तक नियमित रूप से चलता रहेगा।