मदरलैंड संवाददाता
सीवान । मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों एवं नीतियों की पत्रक आम जनता के बीच में डोर टू डोर जाकर वितरण किया जा रहा है। वहीं सीवान विधानसभा अंतर्गत श्यामपुर बाजार पर भारतीय जनता पार्टी जिला के प्रवक्ता देवेंद्र गुप्ता ने आम लोगोंं में पत्रक का वितरण किया। साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए घर में तैयार मास्क का भी वितरण किया और उपस्थित लोगों को करोना महामारी से बचने का संदेश भी दिया गया।श्री गुप्ता ने लोगों से बार-बार हाथ धोने, अनावश्यक मुंह, नाक, एवं आंख इत्यादि को ना छुने, हाथ को साबुन से 25 सेकंड तक रगड़ रगड़ के धोने के बाद ही आप कुछ मुंह में डाले या हाथ लगाने की अपील की। वहीं मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि आजादी के समय से भारत माता का मुकुट कश्मीर से विवादित 370 धारा को समाप्त किया। 370 धारा समाप्त होने के बाद वहां के हमारे दलित भाइयों को समान अधिकार प्राप्त हुआ एवं सभी जाति विशेष के लोगों को भी सम्मान से जीने का हक प्राप्त हुआ है। हजारों वर्षों से चली आ रही अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि को विवाद समाप्त कर मंदिर बनाने का रास्ता साफ हुआ है। किसानों का सम्मान गरीबों को जीने का अधिकार आयुष्मान योजना उज्वला योजना इत्यादि योजनाओं ने गरीबों के घर में एक नई रोशनी दिया है। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरोज सिंह राणा ज्योतिश्वर भारती और किशोर कुशवाहा रामायण यादव अमरनाथ साह सुरेश शाह आलोक कुशवाहा पूर्व सैनिक रामबाबू गुप्ता मौजूद थे।