मदरलैंड संवाददाता, सहरसा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत नियमित टीकाकरण के तहत 17 जून से जापानी इंसेफ्लाइटिस टीकाकरण अभियान के तहत सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के सोहा पंचायत अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 218 पर बुधबार को टीकाकरण किया गया। जहां एएनएम अनिता कुमारी ने एक से पांच वर्ष के बच्चों को टीके लगाया। टीकाकरण की जानकारी देते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार गौतम एवं स्वास्थ्य प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र के अलावा अतिरिक्त केंद्रों एवं विद्यालयों पर 17 जून से 14 जुलाई के बीच रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिन टीकाकरण होगा। जापानी इंसेफ्लाइटिस का टीकाकरण 1 से 15 वर्ष के बच्चों को दिया जाना है। आंगनवाड़ी केंद्रों पर 1 से 5 वर्ष के बच्चे उपलब्ध होते हैं। इसलिए प्रथम चरण में यह अभियान शुरू किया गया है। स्कूल खुलने के बाद 6 से 15 वर्ष के बच्चों के द्वितीय चरण में टीकाकरण किया जाएगा। वर्तमान में विद्यालय बंद रहने पर केवल आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य उप केंद्रों में ही टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जापानी बुखार के लक्षण व बचाव के बारे में बताया कि जापानी इंसेफ्लाइटिस विषाणु संक्रमण के पश्चात बीमारी का कोई विशेष इलाज नहीं। लेकिन बीमारी का शुरू में ही पता चल जाने से उपचार जल्दी किया जाए तो ऐसी स्थिति में पीड़ित बच्चे या व्यक्ति को बचाया जा सकता है। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका विनीत गुप्ता ,सेविका ब्यूटी कुमारी ,आशा कार्यकर्ता नविता सिंह सहित ग्रामीण, महिला-पुरुष उपस्थित थे।