नई दिल्ली । स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइसेज को दो या तीन बड़े एंड्राइस अपडेट्स देती हैं। इसके अलावा ज्यादातर कंपनियों की ओर से कम से कम तीन साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट्स भी यूजर्स को दिए जाते हैं। हालांकि, तीन साल से पुराने फोन को शायद ही कोई नया अपडेट मिला हो, लेकिन सैमसंग ने सभी को चौंका दिया है। सैमसंग ने 5 साल पुराने अपने चार स्मार्टफोन के लिए नए अपडेट्स रोलआउट किए हैं। सैमसंग की ओर से गैलेक्सी एस 6, गैलेक्सी एस 6 एज, गैलेक्सी एस 6 एज प्लस और गैलेक्सी नोट 5 शामिल हैं। इन चारों स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 2015 में लांच किया गया था। इन सैमसंग प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए ऑफिशल सपॉर्ट,तब रिलीज के तीन साल बाद 2018 में ही खत्म हो गया था लेकिन इसके बाद भी इन्हें जनवरी 2019 का सिक्यॉरिटी पैच मिल रहा है।
यूएई में ढेरों यूजर्स को गैलेक्सी एस 6 सीरीज के डिवाइसेज पर नया अपडेट मिला है। साथ ही गैलेक्सी नोट 5 को भी सिक्यॉरिटी अपडेट दिया जा रहा है। मजेदार बात यह है कि नए अपडेट के बाद ना सिक्यॉरिटी पैच लेवल बढ़ रहा है और ना ही कोई नए फीचर्स इन डिवाइसेज में शामिल किए गए हैं। नए अपडेट में सिक्यॉरिटी से जुड़ा कोई स्टेबलाइजेशन कोड जरूर शामिल है। साफ है कि सैमसंग को इन डिवाइसेज में किसी खामी या बड़े सिक्यॉरिटी बग का पता चला होगा, जिसे फिक्स करने के लिए कंपनी ने यह अपडेट रोलआउट किया है। सरप्राइज अपडेट साउथ कोरिया के अलावा यूरोप और लैटिन अमेरिका के कुछ देशों में भी यूजर्स तक पहुंचा है। अगर आपके पास इनमें से कोई डिवाइस है तो सेटिंग्स सेक्शन में जाकर अपडेट चेक किया जा सकता है। हालांकि अपडेट के बाद भी ये फोन ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करते रहेगा।