अहमदाबाद। सीमित ओवरों की भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में उनकी टीम जीत के इरादे से उतरेगी। रोहित ने साथ ही कहा कि इस सीरीज को वह भारत में ही होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अभ्यास के तौर पर नहीं देख रहे हैं। इस दौरान उनका ध्यान केवल जीत पर ही लगा हुआ है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने कुछ नये चेहरों को भी टीम में शामिल किया है। वहीं इसके साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए आराम दिया है। रोहित ने मैच से पहले कहा, ‘‘हम इसे विश्वकप के लिए किसी तरह के अभ्यास मैच के तौर पर नहीं देख रह हैं। हम इतने आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं और हमारी नजरें केवल सीरीज जीतने पर है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपका ध्यान वर्तमान पर रहा तो भविष्य में स्वयं ही इसका लाभ मिलेगा। यह लंबी श्रृंखला है और यह देखना अहम है कि एक टीम और खिलाड़ी के रूप में हम किस हालत में हैं। ’’ यह देखना अच्छा रहेगा कि रोहित के साथ लोकश राहुल और शिखर धवन में से कौन पारी की शुरुआत करेगा। इस बारे में रोहित ने कहा, ‘‘हम अपने टीम संयोजन का खुलासा नहीं कर सकते। हमें मैच के दिन तक इंतजार करना होगा। ’’इस स्टार सलामी बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि उनकी भूमिका नहीं बदलेगी और वह जैसी बल्लेबाजी करते थे वैसे ही करेंगे।
रोहित ने कहा, ‘‘अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो यह टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने से जुड़ा है। मेरे लिये कुछ नहीं बदला है। लक्ष्य का पीछा करते हुए रवैया वही रहेगा पर मानसिकता जरुर बदल जाएगी क्योंकि आपको कई चीजों का आंकलन करना होता है।’’

Previous articleकोरोना काल में यूपी ने मिटाई दूसरे देशों के करोड़ों लोगों की भूख
Next article12 मार्च 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here